मसूरी में सफाई कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों को लेकर चलाई जा रही ठेका प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग

मसूरी | देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में सांकेतिक धरना और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वही सरकार से उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों को लेकर चलाई जा रही ठेका प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग की जा रही है परंतु सरकार इन मांगों को अनदेखी कर रही है इसको लेकर प्रदेश स्तर पर सभी जनपदों, मुख्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, पंचायतों में स्वच्छता कर्मचारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।
कृष्णा गोदियाल ने कहा कि पूर्व में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद इस आंदोलन को 2 महीने के लिए स्थगित किया गया था परंतु सरकार स्वच्छता कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है जिसको लेकर आंदोलन को उग्र कर दिया गया है वही उनकी जायज मांगे प्रदेश से ठेका प्रथा को खत्म किया जाना, स्वच्छता कर्मचारी को मालिकाना हक दिए जाने, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाए जाने में सरलीकरण, स्वच्छता कर्मचारियों की 2005 में सरकार द्वारा पेंशन व्यवस्था को खत्म किए जाने को लागू करने की मांग के साथ अन्य मांग की जा रही है परंतु सरकार इन मांगों को ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा वहीं 2022 में भी भाजपा को जवाब दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो सरकार स्वच्छता कर्मचारियों जिनके द्वारा फ्रंटलाइन में कोरोना काल में काम करने वाली प्रोत्साहित करने की जगह उनकी मांगों को अनदेखी कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।