अभिनेत्री पायल की गिरफ्तारी पर फूटा संग्राम का गुस्सा, कहा पुलिस ने रिश्वत लेकर उसे गन-प्वाइंट पर उठाया
मुंबई। अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस नने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है। पायल रोहतगी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के अन्य लोगों के साथ भी गलत व्यवहार किया और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पायल रोहतगी की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही उनके पार्टनर और एथलीट संग्राम सिंह को मिली वह तुरंत मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस का व्यवहार आश्चर्य में डालने वाला रहा। संग्राम सिंह ने सोसाइटी के चेयरमैन सहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा पायल रोहतगी ने पांच साल पहले उस सोसाइटी में फ्लैट खरीदा था, लेकिन सोसाइटी के लोगों को उनके वहां रहने से दिक्कत थी। संग्राम सिंह ने कहा पायल ने जब से सोसाइटी में फ्लैट खरीदा है, सोसाइटी के लोगों का दखलअंदाज जारी है। वे पायल रोहतगी को घर पर इंटरव्यू देने पर रोक लगाते थे। अब सोसाइटी वालों ने पायल से पांच लाख का फंड मांगा है। लेकिन, जब पायल सोसाइटी की मीटिंग अटेंड करने पहुंचीं तो उन्होंने पहले ही पुलिस बुला रखी थी। शायद उन्होंने पुलिसवालों को पैसे दे रखे थे। जब पायल बोलने गईं, तो उन्हें रोक दिया गया।
पायल ने कहा कि अपने पिता की जगह वह अपनी बात रख सकती हैं। लेकिन, उन्हें मना कर दिया गया। उन्होंने बताया पायल ने चेयरमैन की बदतमीजी वाला वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला था, जो बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। चेयरमैन का कहना है वह पुलिस को अपनी जेब में रखते हैं। जब सुबह पायल योगा कर रही थीं, तभी पुलिसवाले आए और गन पॉइंट पर उन्हें ले गए। इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ भी मारा। मैं खुद भी पुलिस फोर्स का हिस्सा रहा हूं, ऐसे मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। पुलिस का कहना है कि पायल को केवल तभी जमानत मिलेगी, जब वह नोटिस पर साइन कर देंगी। उन्हें फिजिकली और मेंटली हैरस किया जा रहा है। पुलिस के काम करने का तरीका देख कर समझा जा सकता है कि उन्हें ऐसा करने के लिए मोदी रकम दी गई है।