Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सुब्रत राय की बायोपिक लेकर आ रहे हैं संदीप सिंह

1 min read
उत्‍तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से निकलकर 14 लाख वर्कर्स वाले ऑर्गनाइजेशन का फाउंडर बनना बड़ी बात है।

बॉलीवुड | प्रोड्यूसर संदीप सिंह के ‘लीजेंड ग्‍लोबल स्‍टूडियो’ ने बिजनसमैन और सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा की बायोपिक के लिए राइट्स खरीद लिए हैं। संदीप ने कहा, “सहारा श्री की कहानी आज की डेट में सबसे आकर्षित करने वाली है। उत्‍तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से निकलकर 14 लाख वर्कर्स वाले ऑर्गनाइजेशन का फाउंडर बनना बड़ी बात है।

उनका ऑर्गनाइजेशन भारतीय रेलवे के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑर्गनाइजेशन है। वे सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक रहे हैं और बॉलीवुड, पॉलिटिक्‍स और स्‍पॉर्ट्स तक में वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे विवादों में रहे, तमाम इमोशन्‍स जुड़े हैं, उतार-चढ़ाव सब देखा है। यह दर्शकों के लिए देखना काफी दिलचस्‍प होगा। उनकी कहानी सरप्राइज से भरी है।

सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन से फिल्‍म का राइट पाना आसान नहीं था। सहारा श्री को कई लोगों ने बायोपिक के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्‍हें इसकी इच्‍छा नहीं थी। मैं पिछले साल उनसे कई बार मिला और यकीन दिलाया कि फिल्‍म आर्थिक फायदे के लिए नहीं बनाई जाएगी। इसमें सच्‍चाई होगी और यह फैक्‍ट्स पर बेस्‍ड होगी। फाइनली, हमें राइट्स मिले और प्रॉजेक्‍ट को लेकर उत्‍सुक हैं।”