January 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

संवाद स्टूडियो | नदियाँ और पर्यावरण – एक चर्चा मोहन सिंह गाँववासी से

बीते दिनों में कोरोना का दौर पर्यावरण के लिए नयी ऊर्जा लेकर आया है - लेकिन ये बदलाव कितना स्थिर होगा, इसके तमाम पहलुओं पर मोहन सिंह गाँववासी से एक चर्चा।

बीते दिनों में कोरोना का दौर पर्यावरण के लिए नयी ऊर्जा लेकर आया है – लेकिन ये बदलाव कितना स्थिर होगा, इसके तमाम पहलुओं पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गाँववासी से एक चर्चा। मोहन सिंह गाँववासी ‘समग्र गंगा’ अभियान व स्वच्छ गंगा मिशन में विशेष भूमिका निभा रहे हैं व गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु समर्पित हैं।