समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जुटी तैयारी में
रुड़की| आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट चुके हैं। तो वहीं उत्तराखंड में हाशिए पर पहुंच चुकी समाजवादी पार्टी भी 2022 के विधानसभा अपनी मजबूती दिखाना चाहती है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी का एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनाराण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की गलत नीतियों के चलते आज उत्तराखंड प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसकी वजह से उत्तराखंड का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है।
उत्तराखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में सभी विधानसभाओं पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
सचान ने कहा कि 2004 में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार में सांसद को जिताया था। इस बार समाजवादी पार्टी उसी मज़बूती के साथ विधानसभा चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाएगी।