सल्ट उपचुनाव एक औपचारिकता मात्र – विनय गोयल

देहरादून | अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा में हो रहे उपचुनाव पर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल की माने तो सल्ट उपचुनाव अब एक औपचारिकता मात्र रह गया है – क्योंकि क्षेत्र की जनता भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने जा रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहित की नीतियां और दिवंगत विधायक के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों से क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई है – इसलिए फिर से भाजपा उम्मीदवार को अपना मत देने जा रही है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के द्वारा इस चुनाव में कैंडिडेट उतारना एक औपचारिकता है क्योंकि वो भी अपना राजनैतिक दल होने का कोरम पूरा कर रहे है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]