Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | संतों ने दी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि

1 min read
भारत चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बीस भारतीय सैनिकों के बलिदान पर संत समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हरिद्वार | संतों ने दी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलिहरिद्वार: भारत चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बीस भारतीय सैनिकों के बलिदान पर संत समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरिगिरि के निर्देशन में आज सिद्वपीठ मायादेवी मन्दिर में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए संत समाज तथा नागा सन्यासियों ने ईश्वर से उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

श्रीमहंत हरि गिरि ने चीन द्वारा किए गए कायराना हमले की निन्दा करते हुए कहा कि पूरा संत समाज व देश शहीदों को नमन करता है तथा ईश्वर से उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की जाए तथा राज्य सरकारें भी पचास-पचास लाख रूपये की सहायता शहीदों के परिवारों को दे। इसके साथ ही शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए।