सहारनपुर | हाईवे पर बैंक कर्मचारी को गोली मारी
सहारनपुर । सहारनपुर-यमुनानगर हाईवे पर बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंककर्मी को गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। खून से लथपथ युवक सड़क किनारे 35 मिनट तक तड़पता रहा। बाद में घायल ने मोबाइल से अपने भाई को कॉल करके घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंककर्मी को पहले ओवर किया और फिर सीने से पिस्टल सटाकर ऐसे गोली मारी कि वह शरीर से आर-पार हो गई।
व्हाट्सऐप यूजर्स को बड़ा झटका, भारत में हुआ बैन
जानकारी के मुताबिक, रामपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी अवनीश (30) पुत्र रमेश हरियाणा के यमुनानगर में एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी है। युवक बैंक में फील्ड का काम करता है। बुधवार शाम चार बजे अवनीश अपनी बाइक से यमुनानगर में बैंक डयूटी के बाद घर लौट रहा था। जब युवक सहानपुर-यमुनानगर हाईवे पर सरसावा क्षेत्र में पहुंचा, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। जब तक युवक कुछ समझता, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अवनीश के सीने में गोली दाग दी। प्रथम दृष्टया यह बताया गया है कि 32 बोर की गोली हो सकती है।
भारत के खिलाफ तालिबान को कठपुतली बनाने की तैयारी में चीन
फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घायल अवनीश हाईवे पर 35 मिनट तक तड़पता रहा। लेकिन किसी ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद घायल अवनीश ने अपने भाई रजनीश को सूचना दी। उसने भाई से कहा कि मुझे गोली मार दी गई है। जिसके 15 मिनट बाद भाई रजनीश मौके पर पहुंचा और घायल को सहारनपुर के जिला अस्पताल लेकर गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया है।