सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया पुतला दहन
पौड़ी | पौड़ी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पौड़ी कलेक्ट्रेट के समीप शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का पुतला दहन किया। आपको बतादे सफाई कर्मचारियों ने पौड़ी शहर में पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के समीप प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का पुतला दहन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि वे अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर बीते सोमवार से आंदोलन पर है लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिसके विरोध में आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया,उन्होंने साथ ही कहा कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे डीएम कार्यालय समेत एसएसपी कार्यालय के बाहर कूड़ा का ढेर लगा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी भी सरकार को दी है। एनएसयूआई की पौड़ी इकाई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने सफाई कर्मचारियों को समर्थन देते हुए प्रदेश सरकार से उनकी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है।