Corona Alert | एयरपोर्ट पर देश के बाहर से आ रहे यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू
नई दिल्ली । देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस की औचक जांच शुरू की गई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, साउथ कोरिया सहित विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना का सैम्पल टेस्ट चालू कर दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/J4ZERQAuWU
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) December 24, 2022
हर फ्लाइट से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों को कोरोना की जांच करानी होगी। किन दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच करानी है इसकी पहचान एयरलाइन्स द्वारा ही की जाएगी। वहीं हवाईअड्डे पर प्रवेश के बिंदु पर सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। अगर स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए गए तो उन्हें अन्य यात्रियों से तुरंत अलग किया जाएगा।
दिल्ली में गरजे राहुल, कहा – ‘हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं’