December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आरटीओ में कार्य हुआ शुरू; पहले दिन उमड़ी भीड़

परिवहन विभाग की ओर से एक नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा और 1 दिन में 20 ही रजिस्ट्रेशन होंगे।
आरटीओ में कार्य हुआ शुरू; पहले दिन उमड़ी भीड़

आरटीओ में कार्य हुआ शुरू; पहले दिन उमड़ी भीड़देहरादून: लॉकडाउन के बाद आज से उत्तराखंड परिवहन विभाग में गाड़ियों से जुड़े कार्य शुरू हो गए हैं। परिवहन विभाग की ओर से एक नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा और 1 दिन में 20 ही रजिस्ट्रेशन होंगे।

आज सुबह से ही परिवहन विभाग कार्यालय में लोगों का जमावड़ा लग गया क्योंकि परिवहन विभाग का नंबर तकनीकी खराबी होने के कारण चालू नहीं हो पाया था  जिस के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

परिवहन अधिकारी दिनेश चंद पठाई ने कहा कि आज से व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की गई है आज पहला दिन होने के कारण कुछ दिक्कतें जरूर आयी है जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आरटीओ कार्यालय में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश न करे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। यदि कोई इसका उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसे कार्यालय में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।