February 25, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

PM Kisan Samman Nidhi: उत्तराखंड के 8.21 लाख किसानों के खातों में भेजे गए 181 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के 8.21 लाख किसानों के बैंक खातों में 181 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से देशव्यापी किसान सम्मेलन में प्रतिभाग किया, जबकि यहां देहरादून में कृषि मंत्री गणेशी जोशी ने सरखेत में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रतिभाग कर किसानों को धनराशि से जुड़ी जानकारी दी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि किसानों को 19वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi) का हस्तांतरण किया गया। जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही है और इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

कार्यक्रम में ये उपकरण प्रदान किए गए
कार्यक्रम में विभिन्न समूह संगठनों के किसानों को फार्म मशीनरी बैंक के तहत पावर वीडर, मल्टीक्राप थ्रेशर, ब्रश कटर, आटा चक्की, चौफ कटर, ट्रैक्टर जैसे उपकरणों के साथ सहयोग राशि के चेक भी प्रदान किए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से कृषि एवं औद्यानिकी योजनाओं का संचालन किया जा रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना व कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है।

तीन किस्तों में किसानों को मिलते हैं 6 हजार रुपये
किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र, जल संरक्षण सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी उत्पादकता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

योजना से छोटे और सीमांत किसानों को मिल रहा लाभ
योजना से छोटे और सीमांत किसानों को लाभ हो रहा है, बल्कि इससे देश की कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, सचिव कृषि डॉ. एसएन पांडे, निदेशक कृषि केसी पाठक, जैविक बोर्ड के सदस्य निरंजन डोभाल आदि उपस्थित रहे। भागलपुर में पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है। करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं।