सेफ नेचर सेफ लाइफ – रोटरी क्लब कनखल की पहल
हरिद्वार में रोटरी क्लब कनखल ने "सेफ नेचर सेफ लाइफ" अभियान की शुरुआत की है जिसमे जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, वायु संरक्षण और बालिकाओं के उत्थान के लिए 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
हरिद्वार: हरिद्वार में प्रकृति बचाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब कनखल ने एक नई पहल शुरू की है। रोटरी क्लब ने “सेफ नेचर सेफ लाइफ” अभियान की शुरुआत की है जिसमें जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, वायु संरक्षण और बालिकाओं के उत्थान के लिए 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
इसी कड़ी में मंगलवार को रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों द्वारा वृक्ष संरक्षण के लिए शहर में ट्री गार्ड लगाए गए। रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से ये पहल शुरू की गई है, जिसमें कई कार्यक्रम किये जायेंगे। 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा।