September 7, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की के कॉलेज के छात्र ने बना डाला 3 किलोमीटर तक वार करने वाला लॉन्चर

रुड़की के कॉलेज के छात्र ने बना डाला 3 किलोमीटर तक वार करने वाला लॉन्चर

 

रुड़की| हमारे देश मे प्रतिभावान लोगो की कमी नही है। आज भी देश मे होनहारों ने देश के मिसाइल मेन डॉ अब्दुल कलाम आजाद की तर्ज पर देश को आगे बढ़ाने की जुस्तजू में लगे हुए है।

ऐसे ही एक छात्र अंकित ने एक ऐसी मिज़ाइल का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर कॉलेज के प्रबंधन सहित तमाम लोगो को अचंभित कर डाला।आर सी ई कॉलेज के छात्र ने ऐसी मिज़ाईल बनाई है जो 3 किलोमीटर की ऊँचाई तक जा सकती है। वहीं उसका यह भी कहना है कि वह 5 किलोमीटर तक कि पहुँच तक का मिसाइल बना सकता है।

हालांकि इस मिज़ाईल को बनाने में कॉलेज प्रबंधन ने मिज़ाईल बनाने में उपयोग आने वाले सभी उपकरण उपलब्ध कराने में पूर्ण सहायता प्रदान की है।

कॉलेज के डायरेक्टर का कहना है कि उन्होंने खर्च की चिंता नही की बस अपने छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए अपने छात्रों को हरसंभव मदद करने का प्रयास किया है।

आपको बता दे कि नॉर्थ इंडिया में अंकित ऐसा छात्र है जिसने तीन किलोमीटर तक वार करने वाले मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर देश के साथ साथ अपने कॉलेज का नाम भी रोशन किया, जिसका सभी को गर्व है।