November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | चुनाव में पैसे बांटते दो गिरफ्तार

कार्यकर्ताओं के कब्जे से एक लाख 16 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।

रुड़की | चुनाव में पैसे बांटते दो गिरफ्ताररुड़की । चुनाव प्रसार बंद होने के बाद मतदान होने की एक रात केवल बीच में बची है, जहां प्रत्याशी चुनाव में वोटरों को अपनी और धकेलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी पैसे बांटकर वोटरों को खरीद फरोक्त करने मे लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला लक्सर विधानसभा सीट से सामने आया है जहां बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में बोलेरो कार में सवार होकर वोटरों को पैसे बांट वोट खरीदने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही दो लोगों को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया सूचना मिली थी कि पीपली गांव और अन्य गांव में एक प्रत्याशी के फेवर में कुछ लोग मतदान कराने के लिए पैसे का वितरण किया जा रहा है। सूचना पर चेकिंग की गई तो मामला बिल्कुल सही पाया गया जिसमें दो लोगों अमीर आलम लहबोल्ली व साकिब निवासी रुड़की को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से सफेद लिफाफे बसपा प्रत्याशी के प्रचार चुनाव की सामग्री और एक लाख 16 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया जिस वाहन में यह बैठे थे उसकी चुनाव प्रचार के लिए आरओ से अनुमति ली गई थी जिसका उल्लंघन करके इनके द्वारा पैसों का वितरण किया जा रहा था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।