रुड़की: भैया दूज पर कई शहरों के लिए नहीं मिल पा रही बस, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी
रुड़की। भैया दूज के मौके पर परिवहन निगम के इंतजाम कम पड़ गए हैं। रुड़की बस अड्डे से ऋषिकेश, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर और अंबाला आदि शहरों के लिए रोडवेज बसें नहीं मिल पा रही हैं। जहां के लिए बसें मिल भी रहीं हैं, वहां यात्रियों को खड़ा होकर सफर करना पड़ रहा है। सुबह से ही बस अड्डे पर भीड़ लगी हुई है। यात्रियों को कई तरह की दिक्कते झेलनी पड़ रही है।
भैया दूज का पर्व हर्ष उल्लास का पर्व है, लेकिन बहनों के घर पहुंचने से पहले भाइयों को बसों के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। रुड़की बस अड्डे पर कई शहरों के लिए सीधी बस सेवा नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ऋषिकेश जाने के लिए पहले यात्रियों को हरिद्वार बस अड्डे पर पहुंचना पड़ रहा है। इसके बाद हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए बस मिल रही है, जिसमें उनको काफी समय लग रहा है।
वहीं, बिजनौर मुरादाबाद नजीबाबाद धामपुर आदि शहरों के लिए भी रुड़की डिपो से कोई बस नहीं है। यही हाल हल्द्वानी और नैनीताल जाने वाले यात्रियों का भी है। इसी तरह से रुड़की से अंबाला, चंडीगढ़, यमुनानगर आदि शहरों के लिए भी कम संख्या में ही बसें मिल पा रही हैं। वहीं, रुड़की से मुजफ्फरनगर के लिए यात्रियों को डग्गामार का ही सहारा लेना पड़ रहा है। यही हाल रुड़की से देवबंद रूट का भी है यहां पर भी रोडवेज बसें नहीं के बराबर है।