September 7, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | लाखों की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

1 min read
बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख रुपये बताई गई है।

रुड़की | भगवानपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख रुपये बताई गई है।

रुड़की के तहसील स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमिन्दर सिंह डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

कार्यवाही के अंतर्गत भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शाहपुर ग्राम में इकलाख नामक व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में स्मेक उपलब्ध है। सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 13,300 रुपए नगद बरामद हुए।

आरोपी इकलाख ने पूछताछ में बताया कि उसने खुबबनपुर भगवानपुर से यह स्मेक खरीदी थी और वह उस स्मैक को गांव में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। अब भी उसने इसमें से 13,300 रुपये की स्मैक बेच दी है। एसपी देहात ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख के आसपास है।