February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज | रोडवेज अड्डे का आज हुआ उद्घाटन, राह हुई आसान

बरेली, देहरादून और अन्य कई जगह के लिए रोडवेज बसों का संचालन हुआ शुरू। 

 

सितारगंज | सितारगंज में रोडवेज बस अड्डे की आज से शुरुआत हो गयी है लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को बस अड्डे का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयासों से आज परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और सौरव बहुगुणा ने संयुक्त रूप से बस अड्डे का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बसों को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

महाकुम्भ ’21 | सिंचाई विभाग की लापरवाही आई सामने

सितारगंज रोडवेज बस अड्डे के उद्घाटन में पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने भव्य स्वागत किया। 4 करोड़ 27 लाख दस हजार रुपये की कीमत से बने रोडवेज अड्डे का परिवहन मंत्री ने उद्घाटन किया।

‘दिल्ली होगी सेफ, तो उत्तराखंड भी होगा सुरक्षित’

सम्बोधन में परिवहन मंत्री ने रोडवेज अड्डे को नगर में चालू कराना क्षेत्र की एक उपलब्धि बताया। परिवहन मंत्री ने कहां कि बस अड्डे में जो भी कमी रह गई है उसका बजट अलग से पास कराया जाएगा और आज बरेली, देहरादून और अन्य कई जगह के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है।