November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | सीएम के ससुराल जाने वाली सड़क डेढ़ साल से ख़स्ताहाल

ये ख़स्ताहाल सड़कें आवाजाही करने वाले वाहनों को दुर्घटनाओं का खुला न्यौता दे रही हैं।

 

पौड़ी | जिले की कई ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल होकर अब मरम्मत की राह देख रही हैं। इन खस्ताहाल सड़कों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ससुराल कांडाई गांव को जाने वाली सड़क भी शामिल है जो कि पिछले डेढ़ साल से मरम्मत की राह ताक रही है लेकिन सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई है।

पौड़ी | ‘हाउस टैक्स और बढ़े हुए पानी के बिलों को लेकर जनता परेशान’

ये मोटर मार्ग पौड़ी-सत्याखाल सड़क से लिंक है जो बैंजवाड़ी होते च्वींचा तक ही बनी है जबकि यहां से आधे किलोमीटर का पैदल रस्ता सीएम के ससुराल कांडाई गांव को जाता है। लेकिन बैंजवाड़ी से च्वींचा को जाने वाली ये ढेड़ किलोमीटर की सड़क एक साल भी सही से नहीं टिक सकी जिससे सड़क निर्माण कार्य और इस सड़क की गुणवत्ता भी सवालों में है।

पौड़ी | अब मशरूम की खेती के लिए मिल सकेगा सस्ता, अच्छा बीज

सड़क निर्माण के एक साल बाद ही सड़क अपनी खस्ता हालत को बयां करने लगी। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे पिछले डेढ़ साल से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल रहे हैं। साथ ही साथ ये ख़स्ताहाल सड़कें आवाजाही करने वाले वाहनों को दुर्घटनाओं का खुला न्यौता दे रही हैं। सड़क की मरम्मत न होने से जनता मायूस है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ससुराल जाने वाले मार्ग की ये दुर्दशा है तो अन्य ग्रामीण सड़कों की क्या सुनवाई होगी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस मामले में पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने सड़क की खस्ता हालत को सुधारने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी विधानसभा की ये सड़क और अन्य ग्रामीण मार्ग पीएमजीएसवाई सड़क योजना के थर्ड फेज़ में रखे गए हैं जिनका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।