Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘सॉरी मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, मुझे माफ कर दो’

ऋषिकेश: बचपन में कागज़ पर 100 बार ‘आई ऍम सॉरी’ की सज़ा हम में से कई लोगों को मिली होगी। लेकिन बड़े होने पर ये सजा मिले तो निश्चित रूप से आप को अचम्भा होगा। योग नगरी ऋषिकेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कुछ विदेशी पर्यटकों को भारी पड़ गया। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते ऋषिकेश में फंसे विदेशी पर्यटकों को गंगा के किनारे चहलकदमी उस समय भरी पड़ गयी जब गश्त के दौरान मुनि की रेती में नीम बीच पर गंगातट से पुलिस ने दर्जनभर विदेशियों को पकड़ लिया।

विदेशी पर्यटकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अनोखी सजा दी। पर्यटकों से पुलिसकर्मियों ने 500 बार कागज पर ‘सॉरी मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझे माफ कर दो’ लिखवाया।

इसके बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। चेतावनी दी कि दोबारा उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर संबंधित दूतावास को भी सूचित किया जाएगा।