December 25, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Rishikesh AIIMS में अब केवल तीन घंटे ही बनेंगे पर्चे, आज सुबह से लागू हुई नई व्यवस्था

रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने ओपीडी पंजीकरण समय में आंशिक बदलाव कर इसे एक घंटा कम कर दिया है। मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए हड़ताल जारी रहने तक ओपीडी में रोगियों का पंजीकरण अब सुबह 7:00 से 10:00 तक रहेगा। यह व्यवस्था शुक्रवार सुबह से लागू कर दी गई है और हड़ताल समाप्त होने तक जारी रहेगी।

एक घंटा कम कर दिया गया समय
एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सामान्य दिनों में दैनिक तौर पर ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 7:00 से 11:00 तक रहता है। लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए शुक्रवार से इस समय में परिवर्तन कर इसे एक घंटा कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेशों तक ओपीडी पंजीकरण का समय अब सुबह 7:00 से 10:00 तक मात्र तीन घंटे ही रहेगा। प्रोफेसर मित्तल ने बताया कि देशभर में जारी रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ओपीडी प्रभावित न हो इसके लिए फैकल्टी सदस्यों को ओपीडी में अधिक से अधिक समय देने को कहा गया है। प्रोफेसर मित्तल ने इस विपरीत परिस्थितियों में आम लोगों व अस्पताल आने वाले रोगियों से भी सहयोग की अपील की है।