Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बैटरी रिक्शा चालकों, रेड़ी-पटरी के व्यापारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

1 min read
हरिद्वार में बैटरी रिक्शा चालकों और रेड़ी-पटरी के व्यापारियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

 

हरिद्वार: भारत चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बीस भारतीय सैनिकों के बलिदान पर पूरे देश में गहरा शोक है। हरिद्वार में बैटरी रिक्शा चालकों और रेड़ी-पटरी के व्यापारियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

सभा में स्थानीय महिलाओं ने भी योगदान दिया तथा माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर शहीदों की शहादत को नमन किया।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सरकार से अपनी मांगों को भी दोहराया। लोगों को कहना है कि सरकार लोकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए गरीब तबकों की सुध नहीं ले रही है। उनकी बेरोज़गारी भत्ता, रोजगार के लिए सस्ते लोन, मकानों के किराए सहित कई अन्य मांगें हैं जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हैं साथ ही आने वाले चुनावों में सरकार को आइना दिखाने का काम भी करेंगे।