किच्छा सीट पर भी भाजपा में बगावत, अजय तिवारी निर्दलीय करेंगे नामांकन
रुद्रपुर | भाजपा में बगावत का दौर नामांकन के अंतिम दिन तक जारी है। किच्छा से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता अजय तिवारी ने निर्दल से चुनाव लड़ने का एलान किया है। आज नामांकन पत्र भी जमा करेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज सुबह अजय तिवारी को मनाने के लिए उनके आवास ओमेक्स कालोनी पहुंचे तो इससे पहले ही तिवारी कहीं चले गए थे। कुछ समय तक मंत्री ने इंतजार किए।
जब तिवारी नहीं आये तो मंत्री बैरंग लौट गए। तिवारी चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं। बता दें कि किच्छा से पार्टी ने विधायक राजेश शुक्ला को ही अपना प्रत्याशी बनाया है।लालकुआं में भी भाजपा में बगावत हो गई है। टिकट न मिलने से खफा लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने समर्थकों की महापंचायत के बीच निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने लालकुआं विधानसभा सीट से मोहन ङ्क्षसह बिष्ट को टिकट दिया है। जिसके बाद टिकट के दावेदार पवन चौहान बगावती हो गए हैं। समर्थकों की आयोजित महापंचायत में पवन चौहान ने वर्ष 2012 से आज तक की गई भाजपा की सेवा का जिक्र करते हुए फफक फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि वह दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। समर्थकों से सलाह लेने के बाद उन्होंने पंचायत में भाजपा से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया।