January 12, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत-चीन तनाव | अब भारत 1962 वाला नहीं: रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल

रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल ने कहा है कि बातचीत के दौरान चीन की ओर से की गई ये कार्रवाई निंदनीय है और चीन को अब ये समझना होगा कि भारत अब 1962 वाला नहीं है।

अब भारत 1962 वाला नहीं: रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल

 

देहरादून: सीमा पर चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय सैनिकों पर किये हमले पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल ने कहा कि ये दुखद है कि भारत के 20 से अधिक जवान शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन को इस घटना के लिए भारत से माफी मांगनी चाहिए।

इस दौरान उन्होने कहा कि बातचीत के दौरान चीन की ओर से की गई ये कार्रवाई निंदनीय है और चीन को अब ये समझना होगा कि भारत अब 1962 वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब भारत काफी मजबूत है और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।