December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: कैंटोनमेंट ज़ोन में मिली राहत

डोईवाला क्षेत्र की केशव बस्ती, झबरावाला व देहरादून नगर निगम की भगत सिंह कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती, कारगी ग्रांट को खोल दिया गया है। वहीं अभी देहरादून निगम क्षेत्र में चमन विहार, आज़ाद कॉलोनी समेत ऋषिकेश के कैंटोनमेंट जोन को फिलहाल नहीं खोला गया है।

ताज़ा अपडेट: भगत सिंह कॉलोनी को भी खोला गया

ख़ास बात:

  • लॉक डाउन में प्रतिबंधित कुछ क्षेत्र खोले गए 
  • दून में 8 जगहों को कैंटोनमेंट ज़ोन में किया था तब्दील
  • भगत सिंह कॉलोनी, केशव बस्ती, झबरावाला, मुस्लिम बस्ती, कारगी ग्रांट को खोला गया
  • चमन विहार, आज़ाद कॉलोनी अभी रहेंगे बंद

देहरादून: देहरादून ज़िले में कोरोना के चलते अब तक कुल 8 जगहों को कैंटोनमेंट ज़ोन में तब्दील किया गया था जिसमे किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर व अंदर के व्यक्ति को बाहर आने पर प्रतिबंधित किया गया था। इन इलाक़ों में ज़िला प्रशासन की तरफ से वहां के लोगो को सभी सुविधाएं दी जा रहीं थीं और सरकारी मोबाइल शॉप्स के ज़रिये डेली नीड्स की चीजें उपलब्ध कराई जा रही थीं।

इन क्षेत्रों को 28 दिन तक निगरानी के बाद ही खोला जाना था जिस में से अब कुछ क्षेत्रों ने इस समय सीमा को पूरा कर लिया है। बीते बुधवार ज़िलाधिकारी ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला क्षेत्र की केशव बस्ती, झबरावाला व देहरादून नगर निगम की मुस्लिम बस्ती, कारगी ग्रांट व भगत सिंह कॉलोनी को खोल दिया गया है।

वहीं अभी देहरादून निगम क्षेत्र में चमन विहार, आज़ाद कॉलोनी समेत ऋषिकेश के कैंटोनमेंट जोन को फिलहाल नहीं खोला गया है।