September 7, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर

1 min read
कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं।
देहरादून । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर

देहरादून । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बरदेहरादून | राज्य सरकार को केंद्र से रेमडिसिविर दवा के 3 हजार इंजेक्शन मिल गए हैं। जिन्हें कल देर रात ड्रग कंट्रोलर ताजबर नेगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बांटा गया है।

राज्य सरकार के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी

कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं।

कोविड के मद्देनजर सरकार ने आईएएस अधिकारियों को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ड्रग कंट्रोलर ताजबीर जग्गी ने बताया जल्द ही इंजेक्शन की नई खेप भी आने वाली है। सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।

अगर अब भी कोई अस्पताल आपको रेमडिसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन को लेकर परेशान करे तो उसकी शिकायत करें, कालाबाजारी करने वालों को बढ़ावा न दें। कोई भी मेडिकल स्टोर प्रिंट रेट से ज्यादा पर दवाई देता है तो उसकी शिकायत करें।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]