February 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के स्वजन फिर बैठे धरने पर, चार घंटे का दिया अल्टीमेटम

उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के स्वजन फिर बैठे धरने पर, चार घंटे का दिया अल्टीमेटम, फिर करेंगे सड़क जाम

 

देहरादून| उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने लगातार दूसरे दिन भी गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर चार घंटे में ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन सड़क जाम करनी पड़ेगी। पुलिसकर्मियों के स्वजनों के विरोध को देख पुलिस विभाग में सकते में हैं। पुलिसकर्मियों की ओर से लगातार स्वजनों पर नजर रखी जा रही है। कुछ समय बाद पुलिस उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर सकती है।

इससे पहले सोमवार को भी पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर सीएम आवास के लिए कूच किया था। हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला ले गई, जहां शाम को उन्हें छोड़ा गया।

पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के स्वजन की ओर से लगातार विरोध जारी है। 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 2001 बैच के 1500 पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी। दो महीने बाद भी शासनादेश जारी नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों के स्वजन नाराज हैं।