November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिवसीय मामलों में रिकार्ड उछाल

पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी, एक्टिव मामले 61,000 के पार
कोरोना वायरस

नई दिल्ली । शुक्रवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिवसीय मामलों में रिकार्ड उछाल देखने को मिला। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा हैं।

वहीं इस दौरान 141 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पहली बार एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा। एक्टिव मामले 61,000 के पार हो चुके हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं।

महाराष्ट्र में भी 63,700 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की यह भयावह तस्वीर ऐसे वक्त सामने आई है, जब देश में शुक्रवार 16 अप्रैल को रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार से ज्यादा कोविड के नए मरीज सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन देश में दो लाख से ज्यादा केस मिले हैं।
रेलवे ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता अभियान किया शुरू

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]