रावत का दावा शिवराज ने कहा, ‘उत्तराखंड में भाजपा तो गई’
नई दिल्ली | उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपने ट्विटर हैंडल से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर करते हुए हुए दावा किया कि उत्तराखंड से लौटने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा, ‘बीजेपी गई’।
रावत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड से भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई। हालांकि यह सही नहीं है। मध्य प्रदेश के सीएम सिर हिलाते हुए यह कह रहे थे, ‘उत्तराखंड में तो बीजेपी निकल गई। ‘ हालांकि शिवराज ने साथ में यह भी जोड़ा कि यहां कड़ी टक्कर है।
इस बीच, उत्तराखंड को लेकर शिवराज सिंह ने हरिद्वार में कहा, ‘मैं यह ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि बीजेपी पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल करेगी। मैं पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होऊंगा।
‘राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 600 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में बीजेपी सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में चुनावी मैदान में उतरी है जबकि कांग्रेस की बागडोर पूर्व सीएम हरीश रावत ने संभाल रखी है।
#अरे_भाजपा_तो_गई#AreBhajpatogai pic.twitter.com/0c0LHJkgmv
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022