Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | मंडलायुक्त ने किया कुम्भ कार्यों का निरीक्षण

1 min read
निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे मंडलायुक्त रविनाथ रमन कुंभ के निर्माण कार्यों से संतुष्ट नजर आए।

 

हरिद्वार | कुंभ मेले के तहत किए जा रहे कामों का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे मंडलायुक्त रविनाथ रमन कुंभ के निर्माण कार्यों से संतुष्ट नजर आए। रविनाथ रमन ने मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मेला क्षेत्र में आस्था पथ, गंगा घाटों और पुलों जैसे स्थाई निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

हरिद्वार | कुंभ के लिए बनेंगे 06 अस्थाई बस अड्डे

मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि कुंभ मेले के तहत किए जा रहे स्थाई कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब मेला प्रशासन का पूरा ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जाने वाले अस्थाई कार्यों पर होगा। कुंभ मेले का नोटिफिकेशन फरवरी माह के अंत तक होने की संभावना है। उम्मीद है की उससे पहले ही सभी जरूरी काम खत्म कर लिए जाएंगे।

हरिद्वार | कुंभ के लिए बनेंगे 06 अस्थाई बस अड्डे

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में कुंभ मेले जैसा महाआयोजन पहली बार होने जा रहा है। ऐसे में मेला प्रतिष्ठान, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से मेले को संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।