November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना से हुई राशन डीलर की मौत के मुआवज़े को लेकर राशन डीलर नाराज़

राशन डीलरों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिलाए जाने की मांग की।

 

हरिद्वार | ज्वालापुर के एक राशन डीलर की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने के बाद राशन डीलरों में आक्रोश है। सभी राशन डीलर सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को जिला पूर्ति कार्यालय पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए जिले भर के राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिलाए जाने की मांग की।

इस दौरान राशन डीलरों ने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत में सभी राशन डीलरों को सरकार की ओर से आश्वस्त किया गया था कि यदि राशन वितरित करते हुए किसी डीलर की कोरोना से मृत्यु हो जाती है तो उसे मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अब सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए।

राशन डीलरों ने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो प्रदेश भर के राशन डीलर राशन वितरित नहीं करेंगे।