December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में एक बार फिर हुई दरिंदगी

पौड़ी में रह रहे नेपाली मूल के दो युवकों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया

 

पौड़ी | पौड़ी में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, यहां पर एक नेपाली मूल के परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी है कि पौड़ी में रह रहे नेपाली मूल के दो युवकों द्वारा उनकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी घर में अकेली थी जिस दौरान यह दोनों युवको द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अन्य जगह ले गए। जहां पर इन दोनों युवकों द्वारा किशोरी से दुष्कर्म किया गया। उसके बाद घर पहुंचने पर उनकी बेटी द्वारा पूरी घटना की जानकारी परिवार जन को दी गई।

जिसके बाद परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पूरी घटना के मामले में कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि उन्हें तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें धारा 376 और पोस्को एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है इन पर विधिक कार्रवाई करते हुए इन्हें अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।वहीं दूसरी ओर एक आरोपी नाबालिक होने कारण उसे किशोर न्याय बोर्ड के आदेश के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।