September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: कोरोना काल में हुआ रामलीला का शुभारंभ

पहले दिन गणेश वंदना से इसकी शुरुआत की गयी। यह रामलीला 10 दिनों तक चलेगी।

 

पौड़ी | पौड़ी के रामलीला मैदान में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है। जहाँ ये साल कोरोना से जूझते हुए बीता, वहीं अब त्योहारों का मौसम आने पर आमजन में कुछ उमंग का माहौल बनता हुआ दिख रहा है। पौड़ी की रामलीला ऐतिहासिक रही है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

लेकिन इस साल कोरोना के चलते रामलीला समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष रोजाना 10 दिनों तक सायं की आरती के बाद रामलीला को संपन्न करवाया जाएगा।

पौड़ी की प्रसिद्ध रामलीला ने इस बार 120वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। हर साल इस पारंपरिक रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें लोग दूर-दूर से इस रामलीला को देखने पहुँचते थे। रामलीला कमेटी के सदस्य वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि कोरोना के चलते रामलीला समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि रोजाना यहां पर आरती करके ही रामलीला का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस निर्णय से रामलीला कमेटी से जुड़े सदस्य और पौड़ी के स्थानीय लोग भी नाखुश नजर आ रहे हैं, पर  महामारी के चलते यह निर्णय लेना मजबूरी भी है और जरूरी भी।

समिति के अध्यक्ष उमाचरण बर्थवाल ने बताया कि आज नवरात्र के पहले दिन रामलीला की शुरुआत की गई है। पहले दिन गणेश वंदना से इसकी शुरुआत की गयी। यह रामलीला 10 दिनों तक चलेगी। इस वर्ष यह पूर्व की भांति भव्य तो नहीं होगी लेकिन रोजाना शाम के समय आरती कर इसे सम्पन्न कर निरंतरता में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *