February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ रैली, मिला मेयर का समर्थन

हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने दिया अभिभावकों को अपना समर्थन।

 

हरिद्वार | हरिद्वार में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा फूट रहा है। कई निजी स्कूल सरकार के आदेशों के बाद भी मनमानी फीस वसूल रहे हैं।

पिछले दिनों कुछ अभिभावकों ने प्रेस क्लब पहुंचकर हरिद्वार के बड़े निजी स्कूलों पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। आज हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने अभिभावकों को अपना समर्थन दिया।

मेयर के साथ पहुंचे दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल से मुख्य बाजार तक रैली निकाली और निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। कोरोना के कारण कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। इसकी वजह से वे फीस देने में असमर्थ हैं। सरकार को बच्चों की स्कूलों की फीस पूरी तरह माफ करनी चाहिए।