December 5, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बारिश का क्रम बने रहने के आसार, देहरादून समेत तीन जिलों में रेड अलर्ट; यमुनोत्री एनएच डाबरकोट के पास बाधित

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तीखे बने हुए हैं और जगह-जगह अत्यधिक वर्षा से भारी नुकसान हो रहा है। वहीं अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का क्रम बने रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश का यह क्रम आगामी 14 अगस्त तक बने रहने की आशंका है। बीते तीन दिनों से दून के कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम जारी है।