February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केवल 35 पैसे में होता है रेलवे यात्रा बीमा, अवश्य कराएं

अगली बार जब भी आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें तो रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का आप्शन जरूर चुनें।
केवल 35 पैसे में होता है रेलवे यात्रा बीमा, अवश्य कराएं

केवल 35 पैसे में होता है रेलवे यात्रा बीमा, अवश्य कराएंदुर्घटना होने पर मिलती हैं 10 लाख रुपए की बीमा राशि

नई दिल्ली । आपको शायद मालूम न हो कि जब आप ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं तो केवल 35 पैसे की न्यूनतम राशि में रेलवे हमें यात्रा बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस) कराने का विकल्प देता है।

इस इंश्यारेंस से रेल यात्रा में होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। इसमें 10 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। इसमें एक्सीडेंट में अलग-अलग पात्रता के मुताबिक इंश्योरेंस राशि पैसेंजर को दी जाती है। इसलिए अगली बार जब भी आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें तो रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का आप्शन जरूर चुनें।

आप जब इंश्योरेंस ऑप्शन को चुनते हैं तो इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा। यह लिंक बीमा करने वाली कंपनी का होता है। इस लिंक पर जाकर आप वहां नॉमिनी की डिटेल जरूर भरें। बीमा पॉलिसी में नॉमिनी होने पर ही बीमा क्लेम मिलता है।

रेल एक्सीडेंट में हुआ नुकसान की भरपाई करने में यह मदद करता है। रेलवे एक्सीडेंट में आपका कितना नुकसान हुआ है उसके मुताबिक आपको बीमा की राशि देता है। रेलवे एक्सीडेंट में यात्री की मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। अगर दुर्घटना में रेल यात्री के पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उसे 10 लाख रुपए मिलते हैं। आंशिक तौर पर स्थाई विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपए मिलते हैं। घायल होने पर 2 लाख रुपए हॉस्पिटल के खर्चे के लिए मिलते हैं। इसके अलावा अगर रेल यात्री की मृत्यु हो जाती है तो पार्थिव शरीर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 10 हजार रुपये भी बीमा कंपनी देती है।

ट्रेन एक्सीडेंट होने की स्थिति में वह व्यक्ति, नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी बीमा क्लेम कर सकता है। इसके लिए वह इंश्योरेंस कंपनी की नजदीकी ऑफिस में जाकर बीमा क्लेम कर सकता है। आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स जमा कराने पड़ते हैं। ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के अंदर बीमा का दावा किया जा सकता है।