January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लालकुआ नगीना कालोनी मे रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण पर किया नोटिस चस्पा।

रेलवे प्रशासन ने दोबारा फिर से कब्ज़ाधारियो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ज़मीन पर काबिज़ 250 से अधिक लोगों के घरों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया है।

लालकुआ/नैनीताल। लालकुआ कि बंगाली कालोनी स्थित नगीना कालोनी में रेलवे प्रशासन ने दोबारा फिर से कब्ज़ाधारियो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ज़मीन पर काबिज़ 250 से अधिक लोगों के घरों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया है रेलवे प्रशासन द्वारा इस कारवाई से नगीना कालोनी में रहने वाले निवासियों में हडकंप मच गया वही इस कारवाई के बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा करने की कारवाई पर कड़ा विरोध जताया।

बताते चले कि कई साल़ों पूर्व रेलवे विभाग की टीम ने बंगाली कालौनी से कारवाई करते  कुछ भूमि पर अतिक्रमण खाली कराया था अब एक बार फिर दूबरा आज रेलवे ने नगीना कालोनी के 250 से अधिक परिवारों को चिन्हित कर घरों पर नोटिस चस्पा कर जमीन से 7 दिन के अन्दर खाली करने के आदेश दिए हैं कारवाई के दौरान रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

इधर इस कारवाई पर पिड़ित स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दशको से वे इस ज़मीन पर रह रहें हैं उन्होंने कहा कि बिजली,पानी, शिक्षा,सड़क जैसी सुविधा उन्हें मिली है तथा हम लोग वोट भी देते आ रहे लेकिन रेलवे अड़यल रुखं अपनाते हुए ज़मीन को अपना बताकर उनको बेघर करने का प्रयास कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि रेलवे के पास ज़मीन के कोई भी मालिकाना हक के कागज़ात नही हैं,तो फिर ज़बरदस्ती उनको हटाने का प्रयास किया गया तो इसके खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जायगा।