राहुल गांधी का तंज, क्या नए भारत में सिर्फ प्रधानमंत्री के ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी?
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसकर सवाल किया कि क्या ‘नए भारत’ में देश के वीरों की नहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री के ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी?
उन्होंने खबर का हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि सेना के एक मानद कैप्टन के अनुसार, ‘अग्निपथ’ योजना सेना को बर्बाद कर देगी।
एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही।
क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं? pic.twitter.com/mHKU5XKIub
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 24, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?”
चिदंबरम का सवाल – क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में?
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। चार साल बाद इनमें से केवल 25 प्रतिशत युवाओं की सेवा को नियमित किया जाएगा। इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन होने के बीच सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।