साइकिल से दुरह माणा दर्रा पार कर राहुल मेहता नें रचा इतिहास
चमोली | सीमांत जनपद चमोली के पांडुकेशर निवासी और माउंटेन ट्रैक्स के सीईओ राहुल मेहता नें एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने तीन दिनों में कुल 52 किमी का सफर साइकिल से तय करके दुनिया का दूसरा सबसे उच्चतम सडक मार्ग माणा पास जो 18399 फीट की ऊचाई पर स्थित है पार कर इतिहास रच दिया है। ख़राब मौसम, बड़े हुवे नाले और ग्लेशियर को विपरीत परिस्थितियों में पार करते हुये राहुल साइकल से देव ताल होते हुवे माना पास पहुँचे। पहले दिन घसतोली में आईटीबीपी के केम्प में रात गुजारी। यहाँ पर आईटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानो ने राहुल का दिल खोल कर स्वागत किया।
राहुल मेहता नें बद्रीनाथ धाम से 20 जुलाई को शुरू की थी यात्रा और रास्ते में बड़े हुए बरसाती नालों,बोल्डर,और ग्लेशियरों को पार कर माणा पास पहुँचे और साइकिल से एक अनूठा रिकॉर्ड कायम कर सकुशल बद्रीनाथ धाम वापस पहुंच गए है।