रेल किराए में वृद्धि पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईंधन के साथ रेल किराए में वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि, कोविड- आपदा आपकी, सरकार का अवसर। साथ ही उन्होंने कहा कि, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया। मध्यवर्ग को बुरा फंसाया। लूट ने तोड़ी जुमलों की माया! इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर की स्क्रीनशॉट साझा की।
देश में कोरोना संक्रमण के 10,584 नए मामले सामने आए, 78 लोगों की जान गई
इससे पहले राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि कृषि एकमात्र व्यवसाय है जिसका संबंध भारत माता से है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर करें जिन्हें भाजपा नीत केंद्र सरकार ने लागू किया है। चुनावी राज्य केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दो दिन के दौरे पर आए गांधी ने मनरेगा को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। गांधी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी ने मनरेगा का मजाक उड़ाया था, लेकिन उन्हें यह तथ्य स्वीकार करना पड़ा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा लाई गई।