टीकाकरण नीति पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार के कोरोना टीकाकरण नीति पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस बीच आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की आधी से ज्यादा आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, ऐसे में ऑफ लाइन बुकिंग की भी सुविधा मिले।
ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश। दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है – यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व नो विन’ जैसे एप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
बता दें कि एक मई से कोरोना टीकारण का तीसरा चरण शुरू किया गया है। इसके तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप से टीका के लिए बुकिंग कराना होता है। 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए ऑफलाइन यानि सीधा टीकाकरण सेंटर पर जाकर टीका लगवाने का प्रावधान नहीं है। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि अगर ऑफलाइन पंजीकरण की इजाजत दी जाएगी तो भीड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। ध्यान रहे कि 45 साल से अधिक उम्र के लोग जरूरी कागजात सेंटर पर ले जाकर टीका लगवा सकते हैं।
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]