प्रधान, सरकारी कर्मचारियों का साथ दें प्रवासी; न उड़ायें क्वारंटीन का मखौल
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रधान व सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण को रोक सकें ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरुक होना पड़ेगा।
ख़ास बात:
- प्रवासी उड़ा रहे क्वारंटीन का मखौल
- सिर्फ प्रधान नहीं रोक सकते संक्रमण का खतरा
- प्रवासियों को देना होगा प्रशासन का साथ
- क्वारंतीं पर गंभीर होने की आवश्यकता
देहरादून: देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रवासी होम क्वारंटीन का मखौल उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सख्त रवैया इख्तियार करते हुए 182 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियालल ने बताया कि लाखों लोगों के आने से केवल प्रधान व सरकार कर्मचारी कोरोना के संक्रमण को रोक सकें ऐसा संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरुक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एहतियात बरतने की आवश्यकता है जिससे वैश्विक महामारी से निपटा जा सकता है।