September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रेकिंग न्यूज़ | धामी के साथ सभी मंत्रिमंडल ने ली शपथ

पुष्कर सिंह धामी बने देश के 11 वे मुख्यमंत्री, राज्यपाल बेबी मौर्य ने दिलाई शपथ

 

देहरादून|  खटीमा से बीजेपी के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनें. देहरादून स्थित राजभवन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी के अलावा बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली| उन्हें शनिवार  को देहरादून में संपन्न हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया| आपको  बता दें कि तीरथ  सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था|

पुष्कर सिंह धामी के शपथ से पहले उत्तराखंड में बीजेपी के कई विधायक नाराज बताए गए. बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज से पुष्कर सिंह धामी ने शपथग्रहण से पहले खुद जाकर मुलाकात की. पार्टी सांसद अजय भट्ट को भी विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी दी गई. अजय भट्ट ने कई विधायकों से बात की. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी समेत कई नेताओं से धामी ने मुलाकात की. अजय भट्ट से मुलाकात के बाद बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि नाराजगी की खबरें बिल्कुल गलत हैं. शपथग्रहण समारोह से पहले यशपाल आर्या के घर भी बैठक हुई. इसमें बिशन सिंह चुफाल, धन सिंह, यतीश्वरानंद और महेंद्र भट्ट शामिल हुए|

पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बने. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. वे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. धामी की युवाओं में मजबूत पकड़ है|

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *