November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कहीं बिजली की तारें, कहीं रिसता पानी – गढ्डों से जूझते हरिद्वार के आमजन

विकास कार्यों को सुनियोजित तरह से न किये जाने के कारण और विभागों के आपसे टाल-मेल के साथ काम न करने के चलते अब शहर गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट: अर्चना ढींगरा

हरिद्वार: हरिद्वार में कॉलोनी में नाले के चौड़ीकरण को लेकर जगह-जगह खुदाई का काम चालू है। लेकिन समस्या की बात ये है कि इससे पहले जो बिजली विभाग और गैस की पाइपलाइन का काम चला था, उसके चलते नाले की खुदाई में खासी दिक्कतें आ रही हैं।

नाले के चौडीकरण के लिए की जा रही खुदाई में कहीं बिजली की तारें दिख रही हैं, तो कहीं पानी के पाइप। हालात ये हैं कि पानी के पाइप टूटने से पानी जगह-जगह लीक हो रहा है, तो वहीं बिजली की तारें भी खासी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही हैं।

इन सभी सम्बद्ध विभागों में आपसी तालमेल की कमी के चलते अब न सिर्फ काम बढ़ गया है, बल्कि आम जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अब जगह-जगह विकास के उद्देश्य से खोदे गए ये गड्ढे कुल मिलकर विभागों और जनता – दोनों के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं। विकास कार्यों को सुनियोजित तरह से न किये जाने के कारण और विभागों के आपसे टाल-मेल के साथ काम न करने के चलते अब शहर गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है।