करतारपुर साहिब का प्रबंधन छीने जाने पर भारत में कड़ा विरोध
हरिद्वार | पाकिस्तान की सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन गैर सिख कमेटी को सौंपने का भारत के कई स्थानों में विरोध किया जा रहा है। देश में कई सिख और अन्य लोग पाकिस्तान सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा से जुड़े लोगों ने भगत सिंह चौक पर इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान सरकार के कदम को सिख विरोधी बताया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन सिख समुदाय के लोगों से छीन कर गैर सिख समुदाय के लोगों को देना उनके समुदाय का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री से भी गुरुद्वारा प्रबंधन वापस सिख समुदाय को सौंपने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की।