रेलवे के निजीकरण के विरोध में नार्दन इंडिया रेलवे मैन्स यूनियन का प्रदर्शन
कर्मचारी निजीकरण के विरोध के साथ ही बकाया डीए को रिलीज करने, रिक्त पदों को भरने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
देहरादून: रेलवे के निजीकरण के विरोध में नार्दन इंडिया रेलवे मैन्स यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी है। देहरादून के रेलवे स्टेशन में यूनियन की ओर से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस का भी समर्थन मिला।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले का विरोध किया। यूनियन के अध्यक्ष उग्र सैन ने बताया कि 14 सितंबर से 19 सितंबर तक आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के तहत कल सभी कर्मचारी बाईक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि कर्मचारी निजीकरण के विरोध के साथ ही बकाया डीए को रिलीज करने, रिक्त पदों को भरने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।