September 8, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: हाथरस मे हुए गैंग रेप का विरोध प्रदर्शन

युवती का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था और मंगलवार सुबह उसने आखरी सांस ली।

हरिद्वार | जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के गांव बुलगढ़ी में हुए रेप केस में पीड़िता आखिरकार ज़िन्दगी की जंग हार गयी। युवती का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था और मंगलवार सुबह उसने आखरी सांस ली।

बेरहमी से अंजाम दी गयी इस वारदात में इस युवती की, जो कि वाल्मीकि समाज से थी, उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गयी थी और उसकी जीभ काट दी गयी थी।

इस घटना के विरोध में हरिद्वार में आज राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बलात्कारियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की।

प्रदेश सचिव प्रिंस लोहट ने कहा कि आज हम संगठन के लोग इकट्ठा होकर नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति तथा माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज रहे हैं। मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तार किया जाए व परिवार वालों को आर्थिक सहायता 50,00,000 रुपए तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए।

प्रदर्शन करने वालों में जिला सचिव नीतू द्रविड़, जिला सह संयोजक विभिन्न घावरी, संजय बिरला, नगर अध्यक्ष मुकेश मचल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *