February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तूल पकड़ता समाजसेवी के साथ अभद्रता का मामला, विरोध जारी

हरिद्वार में 4 दिन पहले समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ बीजेपी पार्षद के पति द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां संत समाज इस से नाराज हैं तो वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी इस घटना को लेकर एकजुट होकर पंडित अधीर कौशिक के समर्थन में खड़ी हो गई हैं।

 

हरिद्वार:  हरिद्वार में 4 दिन पहले समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ बीजेपी पार्षद के पति द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां संत समाज इस से नाराज हैं तो वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी इस घटना को लेकर एकजुट होकर पंडित अधीर कौशिक के समर्थन में खड़ी हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: समाजसेवी के साथ अभद्रता पर संत समाज नाराज़

कल संतों ने प्रेस वार्ता कर पार्षद पति से माफ़ी मांगने की मांग की है तो वहीं आज सिविल सोसाइटी द्वारा हरिद्वार में एक दिवसीय उपवास रखा गया। आपको बता दें कि शुक्रवार को रानीपुर मोड़ पर गैस पाइपलाइन के लीक हो जाने पर पार्षद पति सचिन बेनीवाल और समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया था और पार्षद पति ने चप्पल निकालकर अधीर कौशिक के साथ अभद्रता की थी।

इसी घटना से नाराज सिविल सोसायटी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर पार्षद पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने के साथ-साथ आज देवपुरा चौक पर एक दिवसीय उपवास रखा। सिविल सोसाइटी के महामंत्री जे पी बडोनी ने कहा कि बीजेपी के गुंडे सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। शहर का नाश हुआ पड़ा है, सड़कें खुदी पड़ी हैं, अगर कोई आवाज उठाता है तो उसके आवाज को जबरन दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पार्षद पति पर कार्रवाई करने की मांग की है।