November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज नगर पालिका में सभासदों व ठेकेदारों ने की ताला बंदी

सोमवार को सभासदों व पालिका ठेकेदारों ने धरना स्थल से उठकर पालिका कार्यालय में ताला बंदी कर दी।

 

सितारगंज | सितारगंज नगर पालिका में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को सभासदों व पालिका ठेकेदारों ने धरना स्थल से उठकर पालिका कार्यालय में ताला बंदी कर दी।

आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे सभासद व ठेकेदारों की मांग है कि जिले में एडीएम जगदीश कांडपाल का स्थानांतरण हो। उनका आरोप है कि नगरपालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 123 टाइल रोड व नालियों का निर्माण जिला प्रशासन नहीं कराने दे रहा है। उसके अलावा उनकी मांग है कि जांच के नाम पर जो ठेकेदारों का पेमेंट रुका हुआ है उसको तत्काल बहाल किया जाए। जिन ठेकेदारों ने क्षेत्र में विकास के काम किए हैं उनका पेमेंट किया जाए।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत बनाया गया गरीबों के भवन का पेमेंट भी नहीं हुआ है उसको भी किया जाए। आज भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने का समर्थन किया इससे पूर्व दो दिन पहले नैनीताल पालिका अध्यक्ष ने भी धरने का समर्थन किया था।