Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार का संत समाज वेब सीरीज “आश्रम” के विरोध में सड़कों पर

बॉलीवुड ने "आश्रम" जैसी वेब सीरीज को बनाकर संत समाज को बदनाम करने का काम किया है: महाराज आलोक गिरी

 

हरिद्वार | हरिद्वार का संत समाज वेब सीरीज “आश्रम” के विरोध में सड़कों पर उतर गया है। महाराज आलोक गिरी के नेतृत्व में संतों ने हरिद्वार के देवपुरा चौक पर हाथों में वेब सीरीज “आश्रम” के बैनर पोस्टर लेकर प्रकाश झा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रकाश झा पर “आश्रम” वेब सीरीज के जरिए संत समाज की छवि को धूमिल करने के आरोप लगाए।

हरिद्वार | निर्मल अखाड़ा पंचायती के संत दो धड़ो में बटे

संतों का कहना है कि जिस तरह से वेब सीरीज के अंदर संत समाज को बदनाम करने का काम किया गया है वह निंदनीय है, क्योंकि जो दोषी थे उन्हें कानून पहले ही सजा दे चुका है।

इसलिए बॉलीवुड ने “आश्रम” जैसी वेब सीरीज को बनाकर संत समाज को बदनाम करने का काम किया है, जिसका हम विरोध करते हैं।अगर इसके बाद इसकी कोई भी सीरीज प्रकाश झा बनाते हैं तो संत समाज उसके खिलाफ कानून का सहारा लेकर कार्रवाई करेगा और उनकी सभी मूवीज का लोगों को बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेगे। संतों का यह भी कहना है कि प्रकाश झा को अपनी इस गलती के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।